देहरादून: फिदायीन हमले में उत्तराखंड का लाल हुआ शहीद जम्मू में हुए फिदायीन हमले में घायल जवान राकेश रतूड़ी की मौत देहरादून के प्रेमनगर बड़ोंवाला क्षेत्र में रहता है राकेश रतूड़ी का परिवार पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं अपने पीछे कर्मचारी नेता शेखरानंद रतूड़ी के भतीजे थे राकेश रतूड़ी मूल रूप से श्रीनगर विधानसभा के थलीसैण ब्लाक के साँकर गांव के रहने वाले थे रतूड़ी माता -पिता के साथ ही अन्य परिजन रहते हैं गांव में.