जितेन्द्र गौड़
देहरादून : सेवानिवृत पेंशनर्स संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीडी गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने मसूरी विधायक गणेश जोशी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर सातवें वेतन आयोग की अवशेष धनराशि जारी करवाने के लिए उनका आभार प्रकट किया।
न्यू कैंट रोड़ स्थित सालावाला में उत्तराखण्ड सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारियों ने धन्यवाद पत्र विधायक जोशी को सौंपा। उन्होनें कहा कि 01 जनवरी 2016 से 31 अक्टूबर 2018 तक सातवें वेतन आयोग की अवशेष धनराशि के भुगतान के लिए संगठन आंदोदनरत था, जिसमें विधायक जोशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुलाकात की थी, जिसके बाद उत्तराखण्ड के लाखों पेंशनर्स को लाभ प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक आरएस परिहार, प्रदेश महामंत्री गिरीश चंद्र भट्ट, ओपी कुरेजा, लक्ष्मीदत्त डोभाल, मनवर सिंह गुंसाई, महिपाल शर्मा, सुबोध शर्मा, रमेन्द्र पुण्डीर, जीडी शर्मा, हरिप्रसाद डोभाल आदि उपस्थित रहे।