उत्तराखंड – कर्नल अजय कोठियाल कर्नल कोठियाल ने एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नई केदारपुरी को बसाने का लक्ष्य अक्टूबर 2018 तक पुरा हो जायेगा.. साथ ही कहा की इस बार बर्फबारी कम हुई है ..जिससे काम करने में तो थोङा आसानी तो हुई . ..लेकिन दुख इस बात है कि बर्फबारी कम होने से इस बार नदियों में पानी कम हो जायेगा ..कर्नल कोठियाल ने कहा कि केदारनाथ में बङी तेजी के साथ पुननिर्माण कार्य चल रहे है ..कर्नल कोठियाल ने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार बर्फबारी कम हुई है ..जिससे काम करने में थोङा समस्या कम हो रही है ..लेकिन नुकसान इस बात है कि वाटर लेबल इस बार नीचे जायेगा..