कपिल मलिक
मसूरी : हुसैन गंज क्षेत्र में पेयजल, सीवर और सङक क्षतिग्रस्त की समस्या पिछले काफी समय से चली आ रही है लेकिन संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिस कारण लोगों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने मीडिया में दी थी। उक्त जानकारी पर विभिन्न समाचार पत्रों एवं वेब न्यूज़ पोर्टलों में समाचार प्रकाशित किया। जिसका विधायक गणेश जोशी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जल संस्थान के अधिकारियों को मौके पर भेजा और जल्द समस्या के निस्तारण के लिए निर्देशत किया।
वहीं विधायक जोशी के निर्देशों के बाद अधिशासी अभियंता के.सी पैन्यूली, सहायक अभियंता त्रेपन रावत, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, मुकेश धनई, सीता पंवार आदि मौके पहुंचे और स्थानीय लोगों की पेयजल एवं सीवर से संबंधित समस्या को जाना एवं निस्तारण किया।