कपिल मलिक
मसूरी : जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एसडीएम मसूरी द्वारा बर्ड फ्लू को लेकर संबंधित विभागों की बैठक ली। एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में एसडीएम मनीष कुमार ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस तरह के मामले अगर संज्ञान में आते हैं तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाए व ऐसे मामलों को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य कर्मी व अन्य संबंधित विभाग के कर्मचारी अपेक्षित कार्रवाई करें ताकि, ताकि इस रोग को फैलने से रोका जा सके।
बैठक में एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि बर्ड फ्लू के तहत मसूरी में चिकन का व्यापार करने वालों चिकन न बेचने के अभी कोई आदेश उच्चाधिकारियों से प्राप्त नहीं हुए है, जिस पर उनको किसी प्रकार से चिकन बेचने से रोका नहीं जायेगा जो पहले से चल रहा है वैसे ही चलता रहेगा। एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि जैसा कि सभी को विदित है कि पड़ोसी राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले देखने को मिल रहे हैं इसी को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश के बाद संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली गई है जिसमें सभी को एहतियात बरतने को लेकर जो कार्यवाही अपेक्षित है उस बारे में उनको जानकारी दी गई है। एसडीएम ने कहा कि इसमें जो जो संबंधित विभाग हैं वह अपना पास गोपनीयता रखेंगे व जैसे ही रिपोर्टिंग हो यहां तुरंत हमारे मैकेनिज्म को एक्टिव करके ऐसे मामलों पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी। ताकि इसे फैलने से रोका जा सके।