अरविन्द थपलियाल
नौगांव : आखिरकार ग्राम देवल के समाजसेवी अर्जुन नौटियाल की मेहनत रंग लाई। गढ़ अम्बेडकर हल्का वाहन मार्ग की डबल कटिंग और डामरीकरण का जीओ जारी होने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ही ग्राम देवल के समाजसेवी अर्जुन नौटियाल का आभार व्यक्त किया है।
विदित हो कि इस मोटर मार्ग की डबल कटिंग और डामरीकरण की मांग क्षेत्रवासी करीब 35 साल से कर रहे थे। ग्राम देवल के समाजसेवी अर्जुन नौटियाल ने मुख्यमंत्री को कई बार पत्र भेजकर ग्रामीणों की यह मांग उनके सामने दमदार ढंग से रखी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद अब इस हल्का मोटर मार्ग की डबल कटिंग और डामरीकरण का जीओ जारी हो गया है।
स्थानीय निवासियों शैलेन्द्र डोभाल और लोकेंद्र आदि ने गढ़ अम्बेडकर हल्का वाहन मार्ग की डबल कटिंग और डामरीकरण का जीओ जारी होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ही ग्राम देवल के समाजसेवी अर्जुन नौटियाल का आभार व्यक्त किया है।