कपिल मलिक
मसूरी : पर्यटन नगरी मसूरी से गत रात्रि दो बाइकें चोरी हो गई जिसकी सूचना पर पुलिस ते तलाशी शुरू की तो एक बाइक पुलिस ने बरामद कर ली जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
पर्यटन नगरी में जाड़ों के दिनों का लाभ उठा कर दो बाइकें चोरी हो गई जिसमें एक बाइक बारह कैंची मार्ग से चोरी हुई व दूसरी बाइक बार्लोगंज क्षेत्र के होटल नाभा के समीप से चोरी हुई है। बार्लोगंज चैकी प्रभारी नीरज कठैत ने बताया कि गत रात्रि दो बाइकें चोरी हो गई जिसमें से एक बाइक बार्लोगंज में खड़ी मिल गयी जबकि दूसरी बाइक का अभी पता नहीं लग पाया है पुलिस लगातार बाइक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सफलता नहीं मिली। जाड़ों के दिनों में शाम को बाजार जल्दी बंद हो जाते हैं व सभी क्षेत्रों में सूना पन हो जाता है जिसका लाभ उठाने के लिए चोर सक्रिय हो जाते हैं, ऐसे में पुलिस को गश्त बढानी चाहिए।