जितेन्द्र गौड़
टिहरी : एकादश रुद्रपरिवार के संस्थापक आचार्य पंकज नौटियाल ने क्षेत्र के सभी प्रबुद्धजनों के साथ श्रीराम भगवान के निमित पूजन हवन कर खुशी जाहिर की। आचार्य ने क्षेत्र की सुख शान्ति एवं समृद्धि के लिए भगवान श्रीराम से प्रार्थना की, साथ ही 500 वर्ष के पश्चात श्रीराम मंदिर के शिलान्यास की शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही बलबीर रावत ने सभी राम भक्तों का पूजन में उपस्थित होने पर ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर हरदेव पंवार, युद्धवीर सिंह रावत, सरदार हनुमन्ति, सुरेन्द्र भंडारी, सुरेश रावत, सुरेन्द्र पंवार, आदेश असवाल, मिजान सिंह,त्रेपन सिंह जी,शांति गौड़,बिरेन्द्र गौड़, भाव सिंह, मनवीर पंवार, वीरेन्द्र पंवार, आदि लोग उपस्थित रहे।