कपिल मलिक
मसूरी : हिंदू जागरण मंच एवं विश्व हिंदू परिषद के तत्वधान में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने को लेकर भव्य नगर कीर्तन निकाला गया व आम जनता से श्री राम मंदिर बनाने के लिए खुलकर दान देने का आहवान किया गया ताकि सभी की भागीदारी हो सके।
अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदू जागरण मंच व विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में टिहरी बस स्टैण्ड से नगर कीर्तन निकाला गया जो मलिंगार, घंटाघर, कुलडी, मालरोड, शहीद स्थल होते हुए गांधी चैक तक गय। जहां प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर कीर्तन में शामिल पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण में हर घर की भागीदारी होनी चाहिए ताकि भविष्य में जब कोई अयोध्या में बन रहे भव्य राम लला के मंदिर में दर्शन करने जाये ंतो उन्हें गर्व महसूस हो कि उनकी भागीदारी भी इसमें शामिल है। इस मौके पर भाजप मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने आम जनता से आहवान किया कि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर निर्माण के लिए दिल खोल कर सहयोग करें। इसके लिए दस रूपये से लेकर अधिकतम राशि के कूपन जारी किए गये है ताकि गरीब परिवार भी इसमें अपने अराध्य में मंदिर निर्माण में अपनी भागीदारी कर सके। इस मौके पर सनातन धर्म मंदिर समिति की ओर से कीर्तन मंडली ने पूरे रास्ते भर कीर्तन कर शहर में धार्मिक माहौल बनाया।
नगर कीर्तन में आरएसएस के नगर संघ चालक सुमन नौटियाल, अंकुश नौटियाल, धर्मस्व प्रभारी जगदीश भटट, भाजपा महामंत्री कुशाल राणा, सभासद अरविंद सेमवाल, धर्मपाल पंवार, मकेश नौटियाल, भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री अनीता सक्सनेना, जिला कोषाध्यक्ष अनीता पुंडीर, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पुष्पा पडियार, कमल शर्मा, वैभव तायल, धनेंद्र पुंडीर, आशीष जोशी, अमित पंवार, विजय बिंदवाल, विजय बुटोला, उमेश नौटियाल, लीला कंडारी, दिगंबर (टीटू) सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जनता मौजूद रही।