अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : विकासखंड पुरोला के ग्राम पंचायत नागझाला के ढिकाल गांव में एक कोठार आग की भेंट चढ़ गया जिससे उसमें रखा अनाज जलकर राख हो गया।
ब्लाक के ढिकाल गांव मे सोमवार शाम को सुनील पुत्र जबरिया के कोठार मे अचानक आग लग गई जिससे उसमें रखा अन्न आग की भेंट चढ़ गया। मौके पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर नियंत्रण किया गया जिससे आसपास के मकानों को बचाया दिया गया है।