सुनील सजवाण
थत्युड/नई टिहरी : आजादी के 72 साल बाद भी आज कुछ जगह एसी है जंहा लोग विद्युत व्यवस्था के लिए त्रस्त है।
जी हां हम बात कर रहे है टिहरी जिले के विकास खण्ड जौनपुर के अन्तर्गत ग्राम सभा अलमस की अलमस वैसे तो भवान नगुण मोटर मार्ग पर देहरादुन से उत्तरकाशी जाने वाली सडक के प्रमुख गांवो मे एक है किन्तु गांव से उपर डांडा मे कृर्षि व बागवानी के लिए लोग रहते है जिसके चलते चलीधार, खरोट खाला, हमकाण्डा, द्विईली, बयादा नामक तोको पर लगभग 34 परिवार आज भी अपने घरो मे विद्युती करण का इन्तजार कर रहे है।
सरकार जंहा हर घर पर विद्युती करण की बात कर रही है वंही ग्राम पंचायत अलमस के ए तोक आज भी विद्युती करण से वंचित है।
ग्राम वासियो का कहना है कि वन विभाग का क्षेत्र आने के कारण इन स्थानो तक विद्युत लाईन नही पंहुच पा रही है।
वंही भाजपा के मण्डल महामन्त्री पृथ्वी सिहं रावत ने गढवाल मण्डल विकास निगम के अध्यक्ष राज्यमन्त्री महावीर सिहं रांगड से अनुरोध कर अधिशाशी अभियन्ता विद्युत विभाग टिहरी को पत्र लिखकर इन विद्युत आपूर्ति से वंचित 34 परिवारो को सोर उर्जा के माध्यम से विद्युत करण करने की मांग की है।
पृथ्वी रावत ने कहा की यदि इन 34 परिवारो को सोर उर्जा विद्युती करण प्रदान की जाय तो इन तोको तक रोशनी पंहुच सकती ह्रै अब देखना यह ह्रै क्या इन परिवारो तक विद्युत की रोशनी प्रदान हो पाएगी या नही।