कपिल मलिक
मसूरी : एमपीजी कॉलेज में गढवाल विश्व विद्यालय की परीक्षा शुरू होने पर एनएसयूआई ने किंग्रेग पर परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले छत्र छात्राओं की सुरक्षा के लिए मास्क वितरित किए जा रहे हैं व उनको सेनेटाइज किया जा रहा है।
गढवाल विश्व विद्यालय की परीक्षा शुरू होने पर छात्रों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए एनएसयूआई ने किंग्रेग पर एमपीजी कालेज के गेट पर स्टाल लगाकर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को मास्क वितरित किए गये व उनके हाथों को सेनेटाइज किया गया। वहीं महाविद्यालय द्वारा परीक्षा देने आने वाले छात्र छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है। एनएसयूआई के अध्यक्ष जगपाल सिंह गुसांई ने बताया कि गढवाल विश्व विद्यालय की परीक्षा शुरू हो गई है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते एनएसयूआई ने छात्रों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रयास किए हैं व सभी छात्र छात्राओं को जो परीक्षा देने आ रहे है उनको स्टाल लगा कर सेनेटाइज किया जा रहा है व मास्क वितरित किए जा रहे हैं। ताकि उन्हें संक्रमित होने से बचाया जा सके।