अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रखडं पुरोला के पोरा गांव में चल रहे फ्री क्रिकेट टूर्नामेंट में थान इलेवन स्टार ने जीता पोरा में चल रहे रामासिराईं फ्री एंट्री क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम 31000 रुपये का पुरुस्कार,,पावरफुल पोरा रही उपविजेता,,समापन कार्यक्रम के मुख्य जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने दोनों टीमों को किया पुरुस्कृत साथ ही बधाई शुभकामनाएं भी दी,उन्होंने टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को भी बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि खेल हो या असल जिंदगी सभी युवा साथियों से सकारात्मक एवम अनुशासनात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया,करते इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश खत्री, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पोरा आनंद बिजल्वाण ,क्षेत्र पंचायत सदस्य जी,प्रसिद्ध सामाजसेवी,पत्रकार गजेंद्र चौहान ,सामाजिक कार्यकर्ता अनिल नौडियाल ,आनंद नौडियाल ,नरेश बर्तवाल, अर्जुन चौहान ,संजू वाटसन, कुलदीप पंवार ,प्रदीप राणा ,संतोष सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण खेलप्रेमी उपस्थित रहे।