मुकेश रावत
टिहरी/थत्यूड़ : एक और देश जंहा केश लेश की और आगे बढ रहा है देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी देश मे आनलाईन केश लेश के तहत देश की आर्थिक स्थिती को सुधारना चाहते है वंही दुसरी और उत्तराखण्ड मे विश्व प्रसिद्व प्रर्यटक स्थल धनोल्टी मे किसी भी बैंक का ए0टी0एम0 न होने के कारण देश और विदेश से आने वाले सैलानीयो को केश के लिए दिक्कतो का सामना करना पडता है केश लेश के वर्तमान युग मे ए0टी0एम0 के भरोषे रहकर शैलानी जब ज्यादा केश अपने पास मे रखकर धनोल्टी का रूख करते है लेकिन केश की कमी के कारण पर्यटक वापस मसुरी या देहरादुन का रूख करता है ।
कई बार तो धनोल्टी के होटलो मे रूकने वाले पर्यटको के पास जब केश नही होता है और नेटवर्क की समस्या के कारण स्वेफ मशीन यंहा पर कार्य नही करती तो धनोल्टी से होटल का कोई एक स्टाफ पर्यटको के साथ मसुरी या देहरादुन भेजना पडता है तब पर्यटक वंहा ए0टी0एम0 से पैसें निकाल कर स्टाफ के हाथ मे देता है और स्टाफ वापस धनोल्टी आता है।
प्रसिद्व पर्यटक स्थल होनें के बावजुद ए0टी0एम0 न होने के कारण धनोल्टी के पर्यटन कारोबार व्यवसाय पर भी इसका खाशा प्रभाव दिख रहा है जिस कारण स्थानिय व्यापारीयो व होटल व्यवसायियो की मुख्य मांग है कि पर्यटक स्थल होने के कारण सरकार शाशन प्रशाशन को इस विषय पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
जंहा सरकार उत्तराखण्ड को पर्यटन के क्षेत्र मे आगे करने की बात कर रही है साथ ही इन पर्यटक स्थलो पर करोडो रू0 लागत की योजना सरकार द्वारा पर्यटन को बढावा देने के उददेश्य से खर्च की जा रही है वंहा पर ए0टी0एम0 के न होने से स्थानिय व्यवसाय पर भी इसका खाशा असर देखने को मिल रहा है स्थानिय व्यवसाईयो ने धनोल्टी मे ए0टी0एम0 की मांग की है व्यापार माण्डल के अध्यक्ष रघुवीर सिहं रमोला जगदीश सेमवाल महामन्त्री व्यापार मण्डल देवेन्द्र बेलवाल तपेन्द्र बेलवाल कुलदीप नेगी आदी ने धनोल्टी मे सिर्घ ए0टी0एम0 खोलने की मांग प्रमुखता से उठाई है।