कपिल मलिक
मसूरी : एमपीजी कालेज में प्रथम सेमेस्टर हेतु प्रवेश शुरू हो गया है, जिसके तहत पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 सितंबर है।
एमपीजी कालेज के प्रधानाचार्य डा. सुनील पंवार ने बताया कि एमपीजी कालेज में स्नातक स्तर बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश शुरू कर दिया गया है। ऑनलाइन प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 सितंबर है। उन्होंने बताया कि निर्धारित सीटो पर प्रवेश्ज्ञ मैरिट के आधार पर किए जायेंगे जिसके लिए महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण 10 सितंबर तक कराना जरूरी है उसके बाद कोई पंजीकरण नही किया जायेगा। इच्छुक छात्र कालेज कार्यालय में संपर्क करें या फोन पर जानकारी ले ताकि पंजीकरण करवा सकें।