ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून : थाना प्रेमनगर में एक व्यक्ति द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उनकी नाबालिग पुत्री, उम्र 17 वर्ष दुकान से बाथरूम के लिए गई थी, जो वापस नहीं आई। तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 14/ 2021 धारा 363 भादवी पंजीकृत करते विवेचना प्रारंभ की गई.. इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा प्रदेश भर में नाबालिक बालिकाओं के साथ हो रही अपहरण, दुराचार जैसे जघन्य अपराधों की रोकथाम तथा घटित घटना पर त्वरित कार्यवाही करने एवं सफल अनावरण किए जाने संबंधित दिशा निर्देश दिए गए हैं..
पंजीकृत अभियोग के अनावरण हेतु एवं अपहृता (बालिका) की तलाश हेतु थाना प्रेमनगर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की मदद लेते हुए सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन करते हुए 12 घंटे के अंदर घटना से संबंधित अपहृता(बालिका) को बरामद करते हुए विवेचना के दौरान मुकदमे में धारा- 363, 376 भादवी व 5/6 पोक्सो अधिनियम के अपराध का होना पाए जाने पर घटना से संबंधित आरोपी उज्जवल को उपरोक्त धाराओं में गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जाएगा। एवं अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त :-
- उज्जवल पुत्र अवध किशोर पांडे, उम्र 23 वर्ष।
बरामदगी :-
- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UK07AE/ 3790 यामाहा FZ-S
पुलिस टीम :-
- एस.आई स्वाति चमोली (विवेचक)
- एसआई संदीप कुमार
- कांस्टेबल प्रदीप कुमार
- कांस्टेबल सुनील प्रसाद
- कांस्टेबल नरेंद्र रावत