सोनू उनियाल
चमोली : आज सुबह 9:00 बजे सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड के कपाट शबद कीर्तन कर खोले गये। इसी के साथ लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के द्वार भी खोले गये।
हेमकुंड साहिब के रास्ते पर अभी भी बर्फ की मोटी परत जमी है, इसकी सफाई के लिए जोशीमठ से आर्मी की टुकड़ी को भेजा गया है,
कल पहला जत्था गोविंदघाट से घांघरिया के लिए रवाना किया गया जो आज घांघरिया से चलकर हेमकुंड साहिब पहुंचा , जिसमे सैकड़ो की संख्या मैं श्रद्धालु पहुंचे।