अरुण कश्यप
हरिद्वार : कांवड मेले मे व्यवस्थित व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए इस बार पुलिस के साथ एक दो नही बल्कि पूरे 70 बजरंग दल कार्यकर्ता मैदान मे है ये सभी एसपीओ कार्ड धारक है ! जिनमे 40 बजरंगी कनखल थाना क्षेत्र, 15 ज्वालापुर कोतवाली तथा 15 हरिव्दार नगर कोतवाली क्षेत्रों मे तैनात रहेंगे.
बजरंग दल के सौरभ चौहान ने बताया कि हरिद्वार मे बजरंग दल धर्मरक्षा के साथ साथ समाज सुधार के भी कार्यो मे अब बढचढ कर हिस्सा ले रहा है जिससे बजरंग दल की एक नई पहचान उभर कर सामने आई है हमारे बजरंग दल कार्यकर्ता शहर से लेकर गांव तक हर नाके ,चैकपोस्ट ,तिराहे तथा चौराहे पर पुलिस के साथ तैनात है तथा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हर समय तत्पर है बजरंग दल के इस कार्य को आम नागरिको व्दारा सराहा भी जा रहा है.