जय प्रकाश बहुगुणा
मोरी : केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर.के सिंह व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज बहुप्रतीक्षित 60 मेगावाट क्षमता की मोरी नैटवाड़ पावर हॉउस का शिलान्यास किया । केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह ने कहा की हमारी सरकार विकास के साथ साथ पर्यावरण सन्तुलन बनाये रखने का काम भी बखूबी कर रही है ।जिससे आने वाले समय पर पर्यावरण को किसी प्रकार की क्षति नही होगी । शिलान्यास समारोह को सम्भोदित करते हुए मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि उत्राखण्ड में ऊर्जा उत्पादन की असीम सम्भावनाये है । जिस पर राज्य सरकार बेहतरी से कार्य कररही है । आने वाले दिनों में राज्य के हर गाँव तक बिजली पहुंचे इसके लिए राज्य सरकार ईमानदारी से कामकररही है । इस मौके पर टिहरी सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह , जगवीर भंडारी ,सहित कई लोग उपस्थित रहे ।