जय प्रकाश बहुगुणा
बडकोट : क्षेत्र में थानाध्यक्ष बडकोट विनोद थपलियाल के नेतृत्व में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को आज एक और बड़ी कामयाबी मिली जब यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव स्याना चट्टी में तस्करी के लिए स्टोर की गई 50 पेटी अंग्रेजी शराब सहित दो अभियुक्तों को पुलिस ने देर रात धर दबोचा।
बडकोट थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़कोट थाने की स्याना चट्टी पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर वहां से 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर दो अभियुक्त प्रदीप राणा पुत्र उपेंद्र सिंह ग्राम कुनसाला व समीर रावत पुत्र दलबीर सिंह ग्राम भंकोली को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कीमत लगभग 2 लाख अस्सी हजार रुपये आंकी गई है। दोनों अभियुक्तों को बाद में थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया है। जबकि बरामद शराब की पेटियों को जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में एस आई रजनीश कुमार, कॉन्स्टेबल अजय सिंह व बलवीर सिंह शामिल थे।