बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी। अखिल भारतीय महिला परिषद की ओर से आगामी 3 अप्रैल 2018 को शगुन वैडिंग प्वांइंट में हिंदी माध्यम के कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग आयोजित की जा रही है जिसका लाभ उठाने का आहवान किया गया है।
अखिलभारतीय महिला परिषद की कैरियर काउंसलिंग की संयोजक श्रीमति कमल शर्मा ने बताया कि परिषद हिंदी माध्यम में पढ़ रहे गरीब व निम्न मध्यम वर्ग के छात्र छात्राओं के भविष्य निर्माण के लिए निःशुल्क कैरियर काउंसलिंग आयोजित कर रही है ताकि इंटर के बाद कैरियर बनाने के बारे में विस्तार से बताया जायेगा ताकि बच्चे उसका लाभ उठाकर अपने भविष्य को बना सकें। उन्होंने बताया कि कैरियर काउंसलिंग आगामी 3 अप्रैल को मालरोड के समीप शगुन वैडिंग प्वांइंट में प्रातःसाढे दस बजे शुरू होगी। इस कार्यक्रम में सनातनधर्म गर्ल्स इंटरकालेज, मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज, आरएन भार्गव इंटर कालेज, घनानंद राजकीय इंटर कालेज, निर्मला इंटर कालेज व महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज के छात्र एवं छात्राएं प्रतिभाग कर सकेंगे। ताकि इंटर के बाद कैरियर बनाने का मार्ग छात्र छात्राओं को मिल सके।