अरुण कश्यप
हरिद्वार : शहर मे बढते अतिक्रमण की लगातार शिकायते मिलने के बाद आज डीएम दीपक रावत ने शहर के भीड़ भाड वाले इलाकों मे छापेमारी की ऋषिकुल तिराहा, रानीपुर मोड जैसी जगहो पर डीएम साहब के आदेश के बाद अतिक्रमण करने वालो के जमकर चालान काटे गये तथा कई दुकानो को सीज भी किया गया सडक किनारे रेडा पटरी वालो की शामत तब आ गई जब नगर निगम से काफिले मे आई गाडियों मे ढेली और रेडीयो को भरा जाने लगा छापेमारी के दौरान सड़कों के किनारे बडे पैमाने पर डीएम साहब ने अवैध कब्जे भी पाये..