बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी। मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 23 अप्रैल से 26 अपैल तक चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
कुलड़ी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित एक बैठक में तय किया गया कि आगामी 23 अप्रैल से चैथा नंद किशोर बंबू स्मृति एवं 33वां राजेलाल स्मृति सिक्स ए साईड क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें पहले दो दिनों तक स्थानीय क्लबों के बीच प्रतियोगिता होगी जिसमें विजेता व उपविजेता को कैश प्राइज दिए जायेगे वही अगले दो दिनों तक दिल्ली, पंजाब, देहरादून आदि से आने वाली टीमों के बीच प्रतियोगिता कराई जायेगी जिसमें विजेता व उपविजेता टीम को भी नकद पुरस्कार दिया जायेगा। वहीं व्यक्तिगत पुरस्कार अलग होंगे। इस मौके पर एमएसए के अध्यक्ष बीएस नेगी, रूपचंद सोनकर, सूरत सिह रावत, अनुज तायल, बिजेंद्र पुंडीर, रफीक अहमद, इमरान खान, महेश चंद, सुरेश गोयल, अजय भंडारी, अनिल, प्रताप सिंह कंडारी, नंद लाल सोनकर सहित सदस्य मौजूद रहे।