बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी : होटल वर्कर्स यूनियन मसूरी शाखा ने होटल में कार्यरत श्रमिको, स्कूल कर्मचारियों, गाइडों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया व समस्याग्रस्त होटलों का घेराव किया। उसके बाद जुलूस निकाल कर एसडीएम कार्यालय गये व वहां जमकर नारेबाजी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।
होटल वर्कर्स यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता कुलड़ी स्थित शहीद भगत सिंह चैक पर एकत्र हुए और वहां पर जोरदार नारेबाजी कर होटल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आरपी बडोनी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। श्रमिक जंहा प्रदेश सरकार क ेखिलाफ नारेबाजी कर रहे थे वहीं होटल मालिकों के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे। शहीद भगत सिंह चैक से जुलूस पहले मिटटाउन होटल गया जहां होटल का घेराव किया गया। व उसके बाद नारेबाजी करते हुए होटल श्रमिकों का जुलूस मालरोड होता हुआ एसडीएम कार्यालय पहुंचा जहां जोरदार नारेबाजी के बाद एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को छह सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि होटलों, स्कूलों एवं दुकानों में कार्य करने वाले श्रमिकों का न्यूनतम वेतन कम से कम 20 हजार किया जाय,होटलों एवं स्कूलों की बढ़ती हुई ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाई जाय, श्रम विभाग के उच्चाधिकारियों के मालिकों से अंदरूनी संबंध होने के कारण श्रमिकों के साथ श्रम विभाग सौतेला व्यवहार कर रहा है। श्रम विभाग के अधिकारियों व होटल मालिकों के अपवित्र संबधों पर रोक लगाई जाय, युवा बेरोजगारों के लिए मसूरी में सरकार होटल प्रबंधन आदि का प्रशिक्षण संस्थान खोले ताकि यहां के बेरोजगारों को रोजगार मिल सके व होटल एवं स्कूलों में भविष्य निधि की कटौती की जाय ताकि श्रमिकों का भविष्य सुरक्षित रहे सके। प्रदर्शन करने वालों में आर पी बडोनी, त्रेपन सिंह रावत, चैतराम बडोनी, जगदीश उनियाल, प्रेम खंडूरी, पूरण नेगी, ललित मोहन, प्रदीप खरोला, भरत सिंह रावत, अर्जुन सिंह, धनवीर कंडारी, द्वारिकाप्रसाद,मुलायम सिंह आदि मौजूद रहे।