जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी : पर्यटन पर्व 2018 के अंतर्गत होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी द्वारा आयोजित साइकिलिंग इवेंट ” राइड फ़ॉर लाईफ” का आज सुबह 7 बजे सब्जी मंडी उत्तरकाशी में जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री द्वारा हरी झंडी दिखा के रवाना किया गया ।। हल्की बारिश होने के बाबजूद प्रतिभागियों में इस इवेंट के लिये पूरा जोश बना रहा । कुल 27 प्रतिभागियों ने इस साइकिलिंग इवेंट में भाग लिया । सब्जी मंडी से जोशियाड़ा होते हुए लंबगांव मोटर मार्ग , एम डी एस स्कूल होते हुए , मांडो , तेखला पुल , लक्षेश्वर, उजेली से कलक्ट्रेट परिषर में समाप्त हुई ।। पर्यटन को बढ़ावा देने , साइकिलिंग को प्रमोट करने , शारीरिक रूप से फिट रहने के उद्देश्य को लेते हुए इस इवेंट के आयोजन सफलता पुर्वक सम्पन हुआ ।। इस अवसर पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा ने इस तरह के आयोजन करवाते रहने को सभी को प्रेरित किया । इस अवसर पर होटल एसोसिएशन के सचिव रविन्द्र पंवार , राजेन्द्र पंवार, प्रकाश भद्री, सुभाष कुमाई, बिन्देश कुड़ियाल, प्रताप राणा, आशीष कुड़ियाल, विजयपाल मखलोगा, जगेंद्र भंडारी , सुरेश राणा , सुनील, दीपेंद्र पंवार, बिजल्वाण, अजय पूरी , मनोज रावत ,माधव जोशी सहित पुलिस , मेडिकल , रेड क्रॉस के सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया ।।