अरविन्द सेमवाल
मसूरी। राष्ट्रीय स्ंवय सेवक संघ मसूरी शाखा ने नववर्ष प्रतिपदा विक्रमी संवत 2075 के अवसर पर स्वयंसेवकों के साथ पथ संचलन किया। जो टिहरी बस स्टैण्ड से गांधी चैक तक गया। इस मौके पर सभी को नववर्ष की बधाई दी गई।
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ मसूरी शाखा ने नववर्ष प्रतिपदा के मौके पर पथ संचलन किया। पथ संचलन टिहरी बस स्टैण्ड से शुरू होकर मलिंगार चैक, लंढौर गुरूद्वारा चैक, लंढौर चैक, लंढौर बाजार, घंटाघर होते हुए कुलड़ी, मालरोड, शहीद स्थल से गांधी चैक तक गया। गांधी चैक पर आरएसएस का ध्वज फहराया गया व उसके बाद जिला कार्यवाह रवीद्र चैहान ने कहा कि आरएसएस प्रतिवर्ष हिंदू नववर्ष पर पथ संचलन कर देश वासियों को नये वर्ष की बधाई देता है। उन्होंने कहा कि जो नया वर्ष अंग्रेजी कैलेंडर का होता है वह वास्तव में काला दिन होता है इस दिन कई दुर्घटनाएं होती हैं व लोग खाने पीने में मस्त रहते हैं जबकि हिंदू नववर्ष उस समय होता है जब प्रकृति भी अपने यौवन में होती है। पेड़ पौधों में नये पत्ते व फूल आते हैं, शीतकाल के बाद मौसम सुहावना होता है तथा इस पर्व पर कोई हादसा नहीं होता सभी प्रसंन्न रहते हैं। वहीं पूर्व नगर कार्यवाह मनोज रयाल ने कहा कि हिंदू नववर्ष नये विचारों के साथ आता है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आरएसएस पथ संचलन नववर्ष पर किया जाता है जिस पर हर हिंदू को गर्व करना चाहिए। इस मौके पर खंड कार्यवाह सत्यप्रकाश जोशी, अंकुश नौटियाल, मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, केआर कोठारी, जगवीर भंडारी, सुमन नौटियाल, धर्मपाल पंवार, अरविंद सेमवाल, मोहन बिष्ट, संजीव, राहुल सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।
पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों पर रास्ते में जगह जगह फूलों की वर्षा होती रही। वहीं गांधी चैक पर भाजपा महिला मोर्चा की ओर से अनीता सक्सेना, मीरा सकलानी, चंद्रकला सयाना, जशोदा शर्मा, अनीता धनाई, नमिता कुमांई आदि ने स्वयंसेवको पर पुष्प वर्षा की।