कपिल मलिक
मसूरी : हिंदू जागरण मंच मसूरी शाखा के तत्वाधान में अखंड भारत संकल्प तिरंगा यात्रा निकाली गयी जो टिहरी बस स्टैण्ड से लेकर गांधी चैक तक गई व रास्ते भर वंदे मातरम, भारत माता की जय आदि राष्ट्रप्रेम के नारे लगाये गये।
अंखड भारत संकल्प तिरंगा यात्रा हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कुलदीप जदवाण एवं भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में निकाली गई जो टिहरी बस स्टैण्ड से मलिंगार, गुरूद्वारा चैक, लंढौर बाजार, घंटाघर, कुलड़ी, शहीद स्थल, मालरोड होते हुए गांधी चैक तक गई। जिसमें बड़ी संख्या में राष्ट्रभक्त शामिल थे जो देश की एकता व अखंडता के नारे लगाकर आम जनता को जागरूक कर रहे थे। इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के मसूरी शाखा अध्यक्ष कुलदीप जदवाण ने कहा कि हिंदू जागरण मंच प्रतिवर्ष अखंड भारत संकल्प यात्रा निकालता है जिसका मकसद देश की एकता व अखंडता को पूर्व की भांति बनाना है। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त 1947 को जो भारत का बंटवारा हुआ था वह गलत था तथा धर्म के आधार पर हुआ था जिसका आज भी हिंदू जागरण मंच विरोध करता है व पूर्व की भांति अंखड भारत चाहता है। जिसके लिए यह रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने के साथ ही लोगों में राष्ट्रवाद की भावना को बढाना है। उन्होंने कहा कि अब इस यात्रा को अखंड भारत संकल्प तिरंगा यात्रा नाम दिया गया है ताकि लोगों में देश भक्ति का संचार हो सके। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि आम जनता में राष्ट्रवाद की भावना का भरने के लिए हिंदू जागरण मंच इस यात्रा को निकालता है। उन्होंने कहा कि देश के राजनैतिक दल देश की अखंडता को तोड़ना चाहते है तथा हर संभव प्रयास कर रहे हैं ऐसी ताकतों के खिलाफ देश में राष्ट्रीयता की भावना को जगाना जरूरी है ताकि इनका मुकाबला किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए इस तरह के प्रयास किए जाने चाहिए ताकि इस दिशा में आगे बढ़ा जा सके।