जय प्रकाश बहुगुणा
बडकोट : यमुनोत्री धाम में एक तीर्थ यात्री की हॉट अटैक से मौत हो गई है। मृतक सुदामा सिंह 52 वर्ष निवासी मीरा रोड मुम्बई का था, पुलिस ने शव को लाय जानकी चट्टी में लाकर पंचनामाभरा जा रहा है । पंचनामा भरने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा । उधर दूसरी घटना में केदारताल ट्रैक पर एक पोटर की मौत की सूचना है।प्राप्त जानकारी के अनुसार केदारताल ट्रेक रूट भोजखड़क बेस केम्प में 25 ट्रेकर, 04 कंपनी के कर्मी, 06 पोटर्स ह रुके हुए थे।जिनमें से एक पोर्टर की एवलांच के नीचे दबने से मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन द्वारा बचाव एवं राहत कार्य हेतु sdrf-5, वन विभाग-3, कंपनी के 8 (गाईड/पोटर्स) का संयुक्त दल घटना स्थल की ओर रवाना कर दिया गया है।