अरुण कश्यप
हरिद्वार : अब चार धाम की हवाई यात्रा के लिए यात्री हरिव्दार ये ही उडान भर सकेगे इसके लिए जूना अखाड़े के मंहत शिवमपुरी त्रिकालदर्शी ने पहल की है हरिव्दार के पास स्थित कांगडी गांव मे एक हैलीपैड भी बनाया गया है जहॉ से यात्री चारधाम तक की यात्रा कर सकेगे आज इन यात्रियो का पहला जत्था रवाना होगा शिवमपुरी त्रिकालदर्शी महाराज ने बताया कि इन हवाई यात्राओ की जिम्मेदारी आदया एविएशन को दी गई बाजार से बहुत कम कीमत पर यात्रियो को हवाई सेवाऐ उपलब्ध करायी जायेगी.