सोनू उनियाल
चमोली : पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अवैध कार्यों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है। इसी क्रम में दिनांक 10/07/18 की शाम को एस ओ जी चमोली टीम एवं कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान बाबा आश्रम कर्णप्रयाग के पास से अभियुक्त विक्रम सिंह s/o डब्बल सिंह r/o ग्राम जिंटा, मलारी जोशीमठ हाल कालेश्वर कर्णप्रयाग के कब्जे से 209 ग्राम कीड़ा जड़ी बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।