जय प्रकाश बहुगुणा
बडकोट : डुंडा ब्लॉक के धनारी पट्टी निवासी आई टी बी पी के एक जवान की असम में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दिग्थोल पट्टी धनारी डुंडा के अनिल राणा आई टी बी पी की 49 बटालियन में अरुणाचल प्रदेश में तैनात था।शुक्रवार को20 जवानों की एक टोली असम डिब्रुगढ़ के लिए रवाना हुई।जिसमें अनिल राणा भी शामिल थे।जैसे ही जवानों की बस तिलकबाई-बसर रोड़ पर पहुंची ऊपर पहाड़ी से भूस्खलन हो गया।जिससे बस भूस्खलन की चपेट में आ गई।जिसमें अनिल राणा सहित नो जवान घायल हो गए।जिनमे से अनिल राणा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक का परिवार बीबी व दो बच्चे उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में रहता है।आई टी बी पी के द्वारा उनको घटना की जानकारी दी गई।सूचना मिलते ही परिवार में मातम छाया है।