बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी : गुरूवार को रामदेवी स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत द्वारा किया गया। इस मौके पर असम के अपर स्वास्थ्य सचिव अरूण गोयल ने रक्तदान करते हुए लोगों से रक्तदान करने की अपील की। वहीं शिविर में आईटीबीपी के जवानों ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 162 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने रक्ततदाताओं को रक्तदान करने से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है और एक रक्तदाता तीन लोगों की जान बचा सकता है। पंत ने कहा कि उनके द्ववारा आज शिविर अस्पताल का निरीक्षण किया जायेगा और अस्पताल निर्माण में वितिय स्वीकृति का दिलाने का प्रयास किया जायेगा। वहीं मसूरी में बनी मोर्चरी को अन्यत्र स्फिट करने हेतु भूमि तलासने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया।
इस मौके पर ब्लड कोडिनेटर अमित चद, मोहित, संदीप साहनी, अनुज तायल, धनप्रकाश अग्रवाल सहित बडी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।