कपिल मलिक
मसूरी : आईएससी में सेंट जार्ज कॉलेज के श्रीयम अग्रवाल एवं वाइनबर्ग ऐलन स्कूल के अमरेंद्र प्रताप सिंह ने 97.50 प्रतिशत अंक लेकर मसूरी टॉप किया वहीं आईसीएसई में सेंट जार्ज के आयुष मिश्रा ने 97.80 प्रतिशत अंक लेकर मसूरी में पहला स्थान व वाइनबर्ग ऐलन के ईश चावला ने 96.2 व सेंट जार्ज के तन्मय लोधा ने दूसरा स्थान हासिल किया।
आईएसी व आईएससीई के परीक्षा परिणाम आ गये, सुबह से ही छात्र परीक्षा परिणामों को लेकर उत्साहित थे। विद्यालय स्तर पर आईसीएसई में सेंट जार्ज कालेज के आयुष मिश्रा ने 97.80 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पहला, तन्यम लोधा ने 96.20 ने दूसरा व प्रियान अली खान एवं रचित तपारिया ने 95.60 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं अनुकल्प त्यागी, आयुष्मान कश्यप एवं हर्षवर्धन ने 95.40 हासिल किए। वहीं आईएससी में श्रेयम अग्रवाल ने 97.50 पहला, रूचिर मलिकएवं अनमोल गंबीर 96.25 दूसरा, कविश श्रीवास्तव 95 तीसरा व हरितिक भंडारी 93.25 ने चैथा स्थान हासिल किया।
वहीं वाइनबर्ग ऐलन स्कूल में विद्यालय स्तर पर आईसीएसई में ईश चावला ने 96.2 पहला, रसिक राज 96 दूसरा, खुशी गोयल 95.8 तीसरा व रिशिका कुमारी 95 चैथा व भव्यदीप सिंह खनुजा 94.8 प्रतिशत अंक लेकर पांचवे स्थान पर रहे। वहीं आईसीएसई में 21 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। आईएससी में अमरेंद्र प्र्रताप सहि ने 97.50 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पहला, साक्षी सोमानी ने 95.25 दूसरा, विदिशा बरनवाल ने 94.75 ने तीसरा अशिता सेठी ने 93.75 चैथा, आर्यन सेमवाल ने 92.50 पांचवा व कार्तिका झांजी ने 92.25 प्रतिशत अंक लेकर छठा स्थान हासिल किया वहीं 11 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए।