कपिल मलिक
मसूरीं : देश के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहाड़ों की रानी मसूरी स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी निजी दौरे पर पहुंचे। जहां अकादमी के निदेशक ने उनका स्वागत किया।
देश के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निजी दौरे पर मसूरी पहुंचने पर पूरे आईटीबीपी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। वह अकादमी में दिनभर रहे आज रात यहीं पर आईटीबीपी के गेस्ट हाउस में रहेंगे व कल दोपहर तक वापस देहरादून जौली हवाई अडडे के लिए रवाना होंगे जहां से वह दिल्ली जायेंगे। उनके आने की सूचना को गुप्त रखा गया है उनसे किसी को भी मिलने नहीं दिया गया। वहं पूरे आईटीबीपी क्षेत्र को जीरोजोन में तब्दील कर दिया गया है ताकि पक्षी भी पर नहीं मार सकता।