जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : यमुनाघाटी के भाटिया गांव में बाबा बौखनाग के उत्सव के बाद सांस्कृतिक संध्या का शनिवार की देर रात्री तक आयोजन हुआ , जिसमें जौनपुर की सुप्रसिद्व लोक गायिका श्रीमती सीमा चैहान , रवांई जौनपुर के लोक गायक महेन्द्र सिंह चैहान और जौनसारी व हिमाचली गायक शनिदयाल ने अपनी टीम के साथ गीतों व नृत्यों नेे सैकड़ों की संख्या में उमड़ी भीड़ को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा भाटिया में बाबा बौखनाग का दो दिवसीय मेले के समापन पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ , सांस्कृतिक सध्या के संयोजक भाजपा जिलाध्यक्ष श्यमा डोभाल एंव ग्रामीणों ने जौनपुर की सुप्रसिद्व लोक गायिका सीमा चैहान और लोक गायक महेन्द्र सिंह चैहान और शनिदयाल को आमन्त्रित किया हुआ था। देर रात्री तक हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में तीनों गायक कलाकारों ने ग्रामीणों को थिरकने को मजबूर कर दिया । सीमा चैहान ने मन लग्यूगों मेरों उत्तराखण्ड मां और राजा रघुनाथ जे ,स्याणा धर्म सिंह ले आदि गीतों ने सभी का मन मोह लिया इधर लोक गायक महेन्द्र सिंह चैहान के पारम्परिक गीतों के साथ जागर गाया ,जो मुख्य आकृषण का केन्द्र रहा । जौनसारी/हिमाचली गायक शनिदयाल ने हिमाचली गीतों से सभी को झूमने को विवश कर दिया। इस मौके पर आयोजक श्याम डोभाल, रामशरण , संजय डिमरी , हरी शरण डिमरी,यशवंत रावत, वसुदेव डिमरी, साधुराम डोभाल, सोबेन्द्र सिंह , प्रकाश , ममलेश डिमरी, नत्थी प्रसाद डिमरी , कुशाल डिमरी, सागर डिमरी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।