बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी : तिब्बतन केद्रीय विद्यालय में 53वां वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यालय के चारों सदनों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खेल दिवस का शुभारंभ भव्य मार्चपास्ट व स्कूल बैंड के साथ किया गया। मार्च पास्ट की सलामी बतौर मुख्य अतिथि तिब्बतन होम्स फाउंडेशन के सचिव कर्मा चुडोंक ने ली। व खेल ध्वज फहराने के साथ ही खेलों का शुभारंभ किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एसपी सिंह ने मुख्य अतिथि व अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर असिस्टेंस जनरल सेकेटरी टीएचएफ गुनडिन रिंजिन, सहित टीएचएफ व अन्य स्कूलों के बच्चे भी मौजूद रहे। एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के बाद पुरस्कार वितरित किए गये। प्रतियोगिता में चोग्येल हाउस ने 179 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया। जबकि डेसी हाउस ने दूसरा व थुमी हाउस ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रवीन बिष्ट को ओवर ऑल चैंपियन घोषित किया गया। वहीं रिया रांगड़ को सीनियर बालिका में आयुष बिजलवाण को जूनियर, संजना को जूनियर बालिका में चैपियन घोषित किया गया। मार्चपास्ट में थमी हाउस ने पहला व चोग्येल हाउस ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंत में असित कात्यायन ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर एचटीएफ के प्रधानाचार्य डा. पासंग, सहित अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में थेक्चोय सिंरिग, प्रदीप कुमार, एससी राउतो, एनसी पंत, बीएस कठैत, एसके शर्मा, वीके शर्मा, सुनीता झा, सहित आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।