सोनू उनियाल
एक कार्यक्रम के तहत सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंदर सिंह रावत हैलीकॉप्टर से सेमलडाला मैदान में लगभग 11:20 बजे बहुंचे। कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वाहन से हेलंग पहुँचे, जहां 3000 किलोवाट उर्गम जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया गया। पीपलकोटी पहुँच कर होटल में भोजन किया गया। बाद में संघ के स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य केंद्र सेमडाला का निरीक्षण किया गया। गैरसैंण लौटते समय पूर्व सैनिकों द्वारा चलाई जा रही निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर में पहुँचे जहां प्रशिक्षक प्रकाश नेगी ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री रावत के सामने रखी। इस अवसर पर बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर बिष्ट, हरक सिंह नेगी, विधायक प्रतिनिधि मोहन नेगी व गुड्डू लाल, राम कृष्ण रावत अयोध्या हटवाल , अतुल साह, राजेंद्र हटवाल, हर्षवर्धन मैठाणी, विवेक साह, देवी हटवाल, शांती राणा, उषा रावत भागरती कुंजवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस अवसर पर लोगों ने सीएम को ज्ञापन देकर क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया।