बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी : लंढौर सिविल अस्पताल के सीएमएस डा. राजीव पाल ने बताया कि आगामी चार से छह माह में लंढौर संयुक्त चिकित्सालय का कार्य पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि वे इन दिनों इसी कार्य में लगे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि लंढौर मोर्चरी में बिजली पानी की व्यवस्था कर दी गई है। अब यहां कोई परेशानी नहीं होगी।
लंढौर सिविल अस्पताल में डोईवाला से आये सीएमएस डा. राजीव पाल ने बताया कि उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही लंढौर संयुक्त अस्पताल के निर्माण के कार्य को पूरा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें शासन ने इसी कार्य के लिए यहां भेजा है तथा समय निर्धारित किया है कि तय सीमा में कार्य पूरा हो जाय। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए उन्हें बार-बार देहरादून जाकर विभागों के चक्कर काटने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि वहीं वह लंढौर सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने का कार्य भी कर रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने मोर्चरी में बिजली व पानी की व्यवस्था करवाई वहीं कहा कि आज तक यहां बिजली पानी की व्यवस्था नहीं थी जिसकी कई बार विभाग से कहा गया लेकिन किसी ने इस महत्वपूर्ण स्थान पर ध्यान नहीं दिया। वहीं कहा कि आगामी जुलाई माह में पोस्टमार्टम करने वाला कर्मचारी सेवा निवृत्त होने वाला है जिसके लिए अभी से ही विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिख कर आउटसोर्स से व्यवस्था करने को कहा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर परेशानी से बचा जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि साथ ही वे अस्पताल की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए भी कार्य कर रहे हैं।