जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता परक व रोजगारोन्मुखी शिक्षा दी जा रही है । सरकारी स्कूलों में छात्र_छात्राओं को शिक्षा के साथ बिभिन सुविधायेभी दी जा रही है ।केदार सिंह आज यहाँ राजकीय आदर्श विद्यालय बड़कोट में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्भोदित कररहे थे । विधायक ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के छात्र_छात्राओ को इस मौके पर स्कूल बैग व अन्य पठन पाठन सामग्री का बितरण भी किया । इस मौके पर प्रकाश असवाल,रविन्द्र रावत ,जयेंद्र रावत सहित विद्यालयो के शिक्षक व छात्र_छात्राएं उपस्थित रही ।