कपिल मलिक
मसूरी : सदभावना संस्था ने रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में लगाये गये रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्र किया। रक्तदान शिविर में मंहत इंद्रेश अस्पताल की ब्लड यूनिट ने सहयोग किया।
सदभावना संस्था ने रजत जयंती वर्ष में आयोजित रक्तदान शिविर में मंहत इंद्रेश अस्पताल की ब्लड यूनिट ने कुलड़ी स्थित तिलक लाइबे्ररी के सभागार में 25 यूनिट रक्त एकत्र किया। इस मौके पर सदभावना संस्था के अध्यक्ष अनुज तायल ने सभी का स्वागत किया व कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। उन्होंने कहा कि अगर किसी के खून से किसी एक की जान बच सकती है तो उससे बड़ा संतोष दूसरा कोई नहीं हो सकता। इस मौके पर महंत इंद्रेश अस्पताल के डा.प्रीति, डा. अमित चंद्रा, मोहित चावला सहित सदभावना के महामंत्री रमेश जायसवाल, सुनील पंवार, संदीप अग्रवाल, संतोष आर्य, अरविंद सोनकर, रवीद्र गोयल, रफीक अहमद, अयूब खान आदि मौजूद रहे। अंत में महासचिव रमेश जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।