अरुण कश्यप
हरिद्वार : कनखल थाने में पुलिस कप्तान कृष्ण कुमार वीके ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निरीक्षण किया इस दौरान कनखल क्षेत्र के व्यापारी तथा आम जन से यातायात संबंधी सुझाव मांगे गए !पुलिस कप्तान ने बताया कि आने वाले कांवड़ मेले को लेकर यहां व्यापारी और आम जनता से सुझाव मांगे गए क्योंकि कई जगह पुलिस से ज्यादा स्थानीय व्यक्ति जाम के कारण के बारे में जानते हैं कार्यक्रम में अपनी समस्या रखते हुए व्यापारी प्रद्युम्न अग्रवाल ने बताया कि शंकराचार्य चौक पर यदि पुलिस व्दारा नो एंट्री की जाती है तो हमारे व्यापार प्रभावित होता है वहीं कुछ लोगों ने बिना साईलेंसर वाली मोटरसाइकिलो पर रोक लगाने की मांग की.
पुलिस कप्तान कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि यदि सड़कों पर अब किसी ने अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा कार्यक्रम में कनखल सीओ मनोज कत्याल ने बताया कि कनखल क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था व्यवस्थित है और भविष्य में इसे व्यवस्थित बनाए रखने के लिए जरूरी कदम भी उठाए जाएंगे उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में कुल आठ बडी दुर्घटनाएं कनखल क्षेत्र में हुई है.