बिजेंद्र पुंडीर
ख्याति प्राप्त सिने अभिनेत्री श्रीदेवी का मसूरी से गहरा लगाव था। उन्होंने जब फिल्मी कैरियर शुरू किया तो उस समय ऐसा नहीं लगता था कि वह इतनी महान अभिनेत्री बन जायेगी। उन दिनों जब अनिल शर्मा के निर्देशन में हिंदी फिल्म फरिस्ते की शूटिंग 1990 में मसूरी के कैम्पटी फॉल में हुई थी तब फिल्म के गाने तेरे बिना जग लगता है सूना में श्रीदेवी ने अभिनेता विनोद खन्ना के साथ फिल्माया गया था। कैम्पटी फॉल में व्यवसाय करने वाले दुकानदार जगत पंवार, सालिग राम नौटियाल एवं सोहन लाल नौटियाल ने बताया कि उस समय कैम्पटी फॉल स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम की कैंटीन के बाहर गाने की शूटिंग हुई थी। क्यों कि वहां से फाल बिल्कुल सामने दीखता है। उसके बाद फाल के पानी के बीच में भी गाने की शूटिंग हुई थी। उन्होंने बताया कि तब उन्होंने श्रीदेवी के साथ फोटो खिंचवाये थे जो आज भी उनकी याद को ताजा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 90 कें दशक में कम पर्यटक कैम्पटी फॉल आते थे तब वहां इतनी सुविधा भी नहीं थी जिस कारण वहां के लोगो ने ही शूटिंग देखी तब न सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात होती थी न प्राइवेट सुरक्षा होती थी। उन्होंने बताया की वह बड़ी सादगी से सब से मिलती थी व वहां के बारे में जानकारी लेती थी व कहती थी कि कैम्प्टी फाल व मसूरी बहुत शांत व खूबसूरत पर्यटक स्थल है जहां बार-बार आने का दिल करता है मौका लगेगा तो फिर घूमने आयेंगी।