बागेश्वर : उत्तराखंड के बागेश्वर में एक अर्दविक्षित नवजात शिशू का शव गोमती पुल टैक्सी स्टेन्ड के पास पडा मिला है.. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गयी है.. देखने पे प्रतीत हो रहा है कि शव चार से पांच माह का है.. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर कार्यवाही की जा रही है.