अरुण कश्यप
हरिद्वार : शराब माफियाओं की दबंगता का बड़ा प्रमाण आज थाना कनखल के पंजनहेडी गांव में देखने को मिला जहां रास्ते के बीचोबीच खुलेआम शराब बेच रहे पंजनहेडी निवासी अरविंद कुमार ने उस वक्त ग्रामीणों को धमकी दे डाली जब ग्रामीण शराब बेचने का विरोध करने आये थे
निकटवर्ती गांव अजीतपुर के ग्रामीणो ने बताया कि अरविंद कुमार पिछले लंबे समय से शराब बेचता है तथा कई बार जेल भी जा चुका है आज उस समय हद हो गई जब वो बीचोबीच अपने दो गुर्गो के साथ अवैध रूप से शराब बेच रहा था जब ग्रामीणो को इसकी सूचना मिली तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत कनखल थाना प्रभारी ओम कांत भूषण को सूचना दी ग्रामीणो को देखकर अरविंद और उसके गुर्गे धमकी देते हुऐ शराब की पेटियां स्कूटी पर लेकर निकल गये
सूचना देने के करीब एक घंटे बाद कनखल थाने की जगजीतपुर चौकी से एक सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल मौके पर पहुंचे और अरविंद को गिरफ्तार करने की बात कहते हुए निकल गये
ग्रामीणो ने बताया कि कल सुबह इस शराब माफिया के खिलाफ धमकी देने तथा शराब बेचने की शिकायत एसएसपी से की जायेगी ग्रामीणो मे अरूण कुमार, अरविंद कश्यप, प्रखर कश्यप, एडवोकेट गौतम कश्यप, रवि,राहुल कुमार, अर्जुन कश्यप देवराज कश्यप आदि दर्जनो लोग शामिल थे.