बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी : इंदिरा कालोनी स्थित सुमित के भवन का पुश्ता ढह जाने से मकान को खतरा पैदा हो गया है। जिसके चलते प्रशासन ने मकान खाली करा दिया है। वहीं विधायक गणेश जोशी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया व संबंधित विभाग को तत्काल आपदा मद में से राहत दिलाने के साथ ही पुश्ता लगाने को कहा।
लगातार हो रही बारिश के कारण इंदिरा कालोनी स्थित सुमित के मकान का पुश्ता ढह गया। जिससे मकान को खतरा पैदा हो गया व बारिश से मकान कभी भी ढह सकता है। सूचना मिलने पर एसडीएम मसूरी मौके पर पहुंची व स्थित देख कर तत्काल मकान खाली करने के निर्देश दिए। जिस पर सुमित ने मकान खाली कर दिया। वहीं विधायक गणेश जोशी भी मौके पर पहुंचे व उन्होंने निरीक्षण किया व मकान स्वामी सुमित से जानकारी ली। उन्होंने मौके से पटवारी को फोन किया व कहा कि शीघ्र ही इस आपदा की रिपोर्ट बनाकर शासन को दें ताकि राहत मिल सके। मौके पर उन्होंने पालिका के अधिकारियों को भी बुलाया व निर्देश दिए कि पुश्ते व नुकसान का आगणन बनाकर शीघ्र पटवारी को दें ताकि वह आगे की कार्रवाई कर सके। मौके पर विधायक के साथ ही मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, मुकेश धनाई आदि भी मौजूद रहे।