अरविन्द सेमवाल
नई टिहरी : विकास खंड चम्बा की विकास खंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन श्री देव सुमन राजकीय इंटर कालेज चम्बा में मंगलवार को किया गया। संगोष्ठी में विकास खंड के कुल 32 बाल वैज्ञानिकों द्वारा इस वर्ष हेतु निर्धारित बिषय औद्योगिक क्रांति (औ0क्रा0) :4, क्या हम तैयार हैं? विषय पर अपने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम का उद्धघाटन करते हुए खंड शिक्षाधिकारी एस एस चौहान ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो से छात्रों में वैज्ञानिक प्रवृत्ति का विकास होता है, उन्होंने विकास खंड चम्बा में छात्रों में वैज्ञानिक प्रवृत्ति के विकास हेतु प्रयास के लिए विज्ञान समन्वयक मनोज किशोर बहुगुणा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आपके उत्कृष्ट प्रयासों के कारण ही इस वर्ष विकास खंड चम्बा के शत प्रतिशत माध्यमिक एवं जूनियर विद्यालयों द्वारा इन्सपायर अवार्ड योजना में छात्रों के नामांकन का लक्ष्य प्राप्त किया है। स्थल संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज चम्बा बी0 एस0 रावत ने छात्रों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। ब्लॉक समन्वयक मनोज किशोर बहुगुणा ने सभी मार्गदर्शक शिक्षको से अधिक से अधिक छात्रों को वैज्ञानिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करवाने का निवेदन किया। ब्लॉक स्तर पर अंकेश डबराल रा0उ0मा0वि0 बादशाहीथौल ने प्रथम, कु0 कनिष्का न0म0वि0 भागिरथीपुरम ने दूसरा तथा नमन रा0इ0का0 नकोट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विकास खंड से प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी जनपदीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर सुरेन्द्रमोहन उनियाल, वृजेश शर्मा, आराधना कुकरेती, प्रमोद डोभाल, विनोद सैंसवांल, हितेंद्र पंवार, प्रभा राणा, कमलजीत कौर, कुसुम राणा, सुरेश सकलानी, जगदम्बा प्रसाद पांडेय, प्रमिला मखलोगा आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।