संवाद सूत्र अल्मोड़ा
अल्मोड़ा : अल्मोड़ा सोमेश्वर मोटर मार्ग में भगतोला साकार गाँव के पास एक आल्टो कार गहरी खाई में गिरी। वाहन में सवार दो की मौत. हल्द्वानी से थराली जा रही एक आल्टो कार भगतोला में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कार संख्या यूके 04 जे 7864 सुबह के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में परमा उर्फ सुमित (25 वर्ष) पुत्र जगदीश निवासी उडियारी दियार, बिहार तथा कार चालक व गाड़ी मालिक मोई नूर रहमान (39 वर्ष) पुत्र शकी उल रहमान निवासी थराली की दर्दनांक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार से छिटक कर दोनों कार सवार खड़ी चट्टानों से टकरा गये। सिर पर गंभीर चोट लगने से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही सोमेश्वर से पुलिस टीम व प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और मृतको का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया.