अल्मोड़ा : अल्मोड़ा पिथोरागढ मोटर मार्ग में हुई वाहन दुर्घटना… कालीधार के पास खाई में गिरा वाहन… वाहन संख्या यू.के 04बी5069 है.. जिसमे चालक की मौके पर ही मौत हो गई… वाहन गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर मौके पर पहुंची.. पुलिस ने खाई से शव निकाल पीएम के लिए भेजा.
previous post