जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट : लोक निर्माण बिभाग बड़कोट के अधिशासी अभियंता पर मनमानी करने व ठेकेदारों का लंबित भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज यहाँ दर्जनों ठेकेदारों ने ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस प्रदर्शन कर कार्यालय के बाहर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है।
ठेकेदारों ने मुख्य बाजार से होते हुए लोक निर्माण बिभाग कार्यालय तक जुलूस प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अभियंता व एक सहायक अभियंता के खिलाप जमकर नारेबाजी की।उसके बाद लोक निर्माण बिभाग के कार्यालय के बाहर ठेकेदारों ने टेन्ट लगाकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है।ठेकेदारों ने अपने लंबित भुगतान को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन दिया।ज्ञापन में कहा गया है कि लोक निर्माण बिभाग बड़कोट के अधिशासी अभियंता द्वारा बिभाग में काम करने वाले ठेकेदारों के द्वारा किए गए कार्यो का भुगतान नहीं कर रहे हैं।जबकि कई बार भुगतान के सम्बंध में लिखित व मौखिक रूप से उन्हें अवगत कराया गया है।यहाँ तक की मुख्य अभियन्ता टिहरी क्षेत्र द्वारा भुगतान करने के लिए लिखित रूप से भी अधिशासी अभियंता को आदेश दिए गए लेकिन बड़कोट के अधिशासी अभियंता द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना कर अपनी मनमानी से ठेकेदारों भुगतान न कर नाजायज परेशान किया जा रहा है।जिससे बाध्य होकर ठेकेदारों को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ा है।ज्ञापन में कहा गया है कि जिन ठेकेदारों द्वारा 2014 से पूर्व में बिभाग में कार्य किये गए हैं उनकी धरोहर राशि का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है।धरना प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालो में सन्दीप असवाल, मोहन सिलवाल, सरदार सिंह, परशुराम जगूड़ी, दयाचंद रमोला, हरिमोहन सिंह, दौलतराम, महादेव चमोली, अरविंद सिंह, विजय प्रकाश, केंद्र सिंह रावत, दीवान सिंह असवाल, अर्जुन सिंह, राजेंद्र सिंह, विशाल मणि डिमरी, सन्तोष बिजल्वाण, नागेंद्र गुलेरिया सहित दर्जनों ठेकेदार शामिल थे।