बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी। लायंस क्लब मसूरी ने अंगीकृत राजकीय प्राथमिक विद्यालय वुडस्टाॅक में एक कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय में पढ़ने वाले 48 बच्चों को कंबल व अल्पाहार वितरित किया।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब मसूरी के सचिव मनोज अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया व कहा कि क्लब समय समय पर अंगीकृत विद्यालय में सहयोग करता रहता है तथा विद्यालय की जरूरतों को पूरा करता है ताकि यहां पढ़ने वाले गरीब बच्चों को कोई परेशानीन हो तथा वे पढ़ाई पर ध्यान दे सकें। इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष संदीप गोयल सहित सदस्यों ने विद्यालय में पढ़ने वाले 48 गरीब बच्चों को कंबल वितरित किए वहीं उन्हें अल्पाहार भी दिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि क्लब मसूरी व आसपास के क्षेत्रों में सेवा कार्य करता रहा है जिस कारण क्लब ने मंडल में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि समाज के जरूरत मंदों की सेवा करना सभी का दायित्व है जिस कड़ी में क्लब हमेशा से विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्यो में सेवा करता रहा है और इसी के तहत अंगीकृत विद्यालय में कंबल वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है। इस मौके पर अशोक मित्तल, सुनील बक्शी, गौरव गर्ग, आशीष मित्तल, विनोद जैन आदि मौजूद थे।